×

सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह से... नीरज चोपड़ा ने बताई दिल की बात

नीरज चोपड़ा ने कहा, रोजर फेडरर इतनी गरिमा और लय के साथ खेलते हैं कि पता ही नहीं चलता कि वह इतना प्रयास कर रहे हैं, मैं अपने अभ्यास में वही उतारना चाहता हूं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 30, 2025 11:58 PM IST

Neeraj Chopra on Sachin Tendulkar: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब तक मैदान से भीतर और बाहर उन्हें सर्वश्रेष्ठ सलाह चेक कोच जेलेंजी से मिली है जिनके नाम 98.48 मीटर का भालाफेंक का विश्व रिकॉर्ड है.

चोपड़ा ने ‘स्टार स्पोटर्स’ और ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, जब भी मैं थ्रो फेंकता हूं तो मैं काफी ऊर्जावान रहता है लेकिन कोच ने मुझसे कहा कि मुझे प्रवाह के साथ दौड़ना है, मुझे 18 वर्ष के लड़के की तरह बिना किसी तनाव के दौड़ना है, मैं धीरे धीरे प्रवाह की अवधारणा समझ रहा हूं. उन्होंने कहा, किसी भी खेल में प्रवाह महत्वपूर्ण है, मसलन रोजर फेडरर इतनी गरिमा और लय के साथ खेलते हैं कि पता ही नहीं चलता कि वह इतना प्रयास कर रहे हैं, मैं अपने अभ्यास में वही उतारना चाहता हूं.

सचिन जैसी सुपरपावर चाहते हैं नीरज चोपड़ा

यह पूछने पर कि वह किस क्रिकेटर की सुपरपावर भालाफेंक में उतारना चाहेंगे , चोपड़ा ने कहा, सचिन तेंदुलकर. उन्होंने इतने साल तक इतने शानदार तरीके से देश का प्रतिनिधित्व किया, इतने महान गेंदबाजों की चुनौतियों का सामना करके भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा , मैं वही सुपरपावर लेना चाहूंगा और वैसे ही खेलना चाहूंगा, इससे मुझे शांत रहकर चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी.

मैं जसप्रीत बुमराह को भालाफेंक में आजमाना चाहूंगा: चोपड़ा

बेंगलुरू में पांच जुलाई को विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के गोल्ड टूर्नामेंट एनसी क्लासिक की मेजबानी कर रहे चोपड़ा ने मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की बाधा पार की, उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट ताकत और तकनीक के मामले में भालाफेंक की तरह है.

TRENDING NOW

यह पूछने पर कि कौन सा क्रिकेटर भालाफेंक सकता है, चोपड़ा ने कहा, मैने सुना है कि ब्रेट ली भालाफेंक खिलाड़ी थे, मुझे लगता है कि वह भालाफेंक सकता था, खासकर अपने कैरियर के चरम पर. उन्होंने कहा, मैं जसप्रीत बुमराह को भी आजमाना चाहूंगा और उम्मीद है कि वह मुझे गेंदबाजी सिखायेगा, गेंदबाजी और भालाफेंक दोनों में थ्रो है लेकिन अलग है, मैं बुमराह से सीखना चाहूंगा.