×

टी-20 विश्व कप 2024 से पहले इन टीमों से अभ्यास मैच खेलेगी नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम

जोहानिसबर्ग. नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका के टी20 लीग एसए20 की टीमों के साथ अभ्यास मैच खेलेगी.नीदरलैंड और नामीबिया के खिलाड़ियों को एसए20 में खेलने वाले कई शीर्ष खिलाड़ियों का सामना करने का मौका मिल सकता है. 10 जनवरी...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 7, 2024 3:12 PM IST

जोहानिसबर्ग. नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका के टी20 लीग एसए20 की टीमों के साथ अभ्यास मैच खेलेगी.नीदरलैंड और नामीबिया के खिलाड़ियों को एसए20 में खेलने वाले कई शीर्ष खिलाड़ियों का सामना करने का मौका मिल सकता है.

10 जनवरी से शुरू होगा एसए20 लीग

एसए20 लीग बुधवार से शुरू हो रहा है, नीदरलैंड का सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन से होगा, जबकि नामीबिया जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा.

टी20 विश्व कप के लिए आदर्श तैयारी होगी: नामीबिया कोच

नामीबिया के मुख्य कोच पियरे डी ब्रुइन ने कहा कि एसए20 की मजबूत टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना उनकी टीम के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आदर्श तैयारी होगी. उन्होंने कहा कि जोबर्ग सुपर किंग्स जैसी शीर्ष फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ खेलना शानदार अवसर है, नामीबिया के खिलाड़ियों के लिए चोटी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखने का यह एक और मौका है