×

नीदरलैंड्स ने छोड़ा भारत को पीछे, स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल किया रिकॉर्ड लक्ष्य

नीदरलैंड्स को आप हॉकी या फुटबॉल के लिए जानते हैं. लेकिन इस देश में क्रिकेट भी काफी लोकप्रिय है. और इसी नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है. और 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीदरलैंड ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 370 रन का लक्ष्य...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 13, 2025, 08:59 AM (IST)
Edited: Jun 13, 2025, 08:59 AM (IST)

नीदरलैंड्स को आप हॉकी या फुटबॉल के लिए जानते हैं. लेकिन इस देश में क्रिकेट भी काफी लोकप्रिय है. और इसी नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है. और 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

नीदरलैंड ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 370 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है. इस मामले में डच टीम ने भारत को पीछे छोड़ दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 360 रन के लक्ष्य को हासिल किया था.

इस दिन रिकॉर्ड्स की भरमार रही. स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मनसे (George Munsey) ने 150 गेंद पर 191 रन की पारी खेली. इस पारी में 14 चौके और 11 छक्के लगाए. कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने उनका बहुत अच्छा साथ दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 150 रन जोड़े. मनसे की पारी की मदद से स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 369 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

नीदरलैंड के सामने बड़ा टारगेट था. लेकिन टीम घबराई नहीं. मैक्स ओ’डाउड और माइकल लेविटने पहले 10 ओवरों से कम में 67 रन जोड़ लिए. लेकिन तेजा निदामनुरु ने दाउद का अच्छा साथ दिया.

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 111 रन जोड़कर मैच में टीम की वापसी दिलाई. दाउद आखिर तक क्रीज पर जमे रहे और टीम के लिए संघर्षशील रहे. उन्होंने 130 गेंद पर 58 रन का स्कोर बनाया. उनकी पारी में 13 चौके और चार छक्के थे. नोहा क्रॉअस ने 29 गेंद पर 50 रन बनाए. नीदरलैंड ने चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

यह पहला मौका है जब नीदरलैंड ने 300 से बड़ा लक्ष्य हासिल किया है. इस जीत के साथ उसने इंग्लैंड को भी पीछे छोड़ दिया है. जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 361 रन का लक्ष्य आठ गेंद और छह विकेट हाथ में रहते जीत हासिल की थी.