×

वीरू के विज्ञापन पर भड़के हेडन, बोले- ऑस्‍ट्रेलिया को हल्‍के में न ले भारत

टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम भारत आ रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 13, 2019 1:37 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया को ऑस्‍ट्रेलिया में परास्‍त करने के बाद अब कंगारुओं (India vs Australia) को भारत का सामना हमारी धरती पर करना है। 24 फरवरी से दोनों देशों के बीच दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले स्‍टार स्‍पोट्स का एक विज्ञापन इन दिनों चर्चा में है। विज्ञापन में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ऑस्‍ट्रेलिया मूल के बच्‍चों के साथ नजर आ रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) इस विज्ञापन से खासे खफा नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान ‘बेबी सिटर प्रकरण’ काफी चर्चा में रहा था। बल्‍लेबाजी कर रहे रिषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान टिम पेन (Tim Paine) ने अपने बच्‍चों का बेबी सिटर बनने का ऑफर दिया था। टिम पेन का कहना था कि वनडे सीरीज के लिए धोनी ऑस्‍ट्रेलिया आ चुके हैं। वो चाहें तो उनके बच्‍चों के बेबी सिटर बन सकते हैं। ताकि वो अपनी पत्‍नी के साथ मूवी देखने जा सकें। बाद में रिषभ पंत की एक फोटो टिम पेन की पत्‍नी और बच्‍चों के साथ सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।

स्‍टार स्‍पोर्ट्स के विज्ञापन में ऑस्‍ट्रेलिया टीम की जर्सी में बच्‍चों को दिखाया गया है। वीरू कह रहे हैं, भारत में ऑस्‍ट्रेलिया की पलटन आई है। जब हम ऑस्‍ट्रेलिया गए थे तो हमें पूछा गया था कि बेबी सिटिंग करोगे। हमने कहा सब के सब आजाओ।

स्‍टार स्‍पोट्स के ट्वीट को मैथ्‍यू हैडन ने री-ट्वीट करते हुए वीरेंद्र सहवाग से कहा, ” सावधान रहें, ऑस्‍ट्रेलिया को कभी हल्‍के में न लें।” हैडन ने अपने ट्वीट में वीरू को ऑस्‍ट्रेलिया के विश्‍व कप चैम्पियन होने की भी याद दिलाई।

इस मामले में रिषभ पंत का भी ट्वीट आया है। उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग से कहा, “वीरू पाजी, आप मुझे सिखाएं कैसे क्रिकेट और बेबी सिटिंग में मैं अच्‍छा हो सकता हूं। आप मेरे लिए प्रेरणासोत्र हैं।”