×

MPL और BCCI ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई T20 जर्सी, नए अवतार में नजर आएगी 'मेन इन ब्लू'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल (MPL) स्पोर्ट्स ने रविवार को भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए जर्सी लॉन्च की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Sep 19, 2022, 11:37 AM (IST)
Edited: Sep 19, 2022, 04:12 PM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल (MPL) स्पोर्ट्स ने रविवार को भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए जर्सी लॉन्च की। भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार जर्सी का अनावरण राष्ट्रीय टीम ने नहीं, बल्कि मुंबई की अंडर-19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने खेल के कुछ ‘सुपरफैन’ के साथ किया है।

वहीं दूसरी ओर ज्यादा से ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए मैनेजमेंट ने जर्सी का रंग स्काई ब्लू रखवाया है। ‘वन ब्लू जर्सी’ के नाम से मशहूर, यह 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के दौरान खिलाड़ी इसे पहने नजर आएंगे।

नई सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिलियन चीयर्स की जगह नई जर्सी का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, खिलाड़ी वनडे में बिलियन चीयर्स जर्सी के साथ खेलना जारी रखेंगे। टीम इंडिया की नई जर्सी का रंग स्काई ब्लू है जिस पर ट्राइंगल का पैटर्न बना हुआ है। जर्सी के कंधों और बाजुओं पर गहरे नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है।

किट प्रायोजक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘जर्सी विभिन्न लिंगों और आयु समूहों में फैले प्रशंसकों के लिए है और यह आप सभी के लिए उपलब्ध है।”

BCCI के आधिकारिक प्रतीक चिन्ह के साथ डार्क ब्लू और स्काई ब्लू के मिश्रण के साथ जर्सी का निर्माण किया गया है, यह जर्सी उस योग्यता का प्रतीक है जो खेल की मांग है। यह किट प्रायोजक की आधिकारिक वेबसाइट और सभी प्रमुख ई-कॉमर्स और रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जर्सी की कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है।

 

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस