×

विराट कोहली के साथ काम करने के अनुभव का फायदा मिलेगा : सरे कोच विक्रम सोलंकी

भारत में पैदा हुए विक्रम सोलंकी किसी काउंटी टीम के पहले ब्रिटिश-एशियाई प्रमुख कोच बनेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 20, 2020 1:03 PM IST

इंग्लिश काउंटी टीम सरे के नए कोच विक्रम सोलंकी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली के साथ काम करने से उन्हें क्रिकेट के “सुपरस्टार्स” की मानसिकता को समझने का मौका मिला। इसकी मदद से उन्होंने ओवल में बागडोर संभालने की तैयारी की थी।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज सोलंकी, जिन्होंने अपने बैक रूम स्टाफ में शामिल होने से पहले सरे के साथ ही अपना करियर का खत्म किया, लंदन स्थित क्लब में ऑस्ट्रेलिया के माइकल डि वेनुतो के बाद इस पद पर जुड़े। वो अगले हफ्ते से ट्रेनिंग रूटीन शुरू करने वाले हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इंग्लिश क्रिकेट के घरेलू सीजन की शुरुआत में देरी हुई और अब सीजन अगस्त में शुरू हो पाएगा।

पिछले साल सोलंकी भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में प्रमुथ कोच गैरी कर्स्टन के साथ सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे थे।

CWC 2011 फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों के बाद श्रीलंका सरकार ने बैठाई जांच

44 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि कोहली के साथ काम करने का अनुभव उन्हें सरे टीम के शीर्ष खिलाड़ियों रोरी बर्न्स, ओली पोप, बेन फोक्स और कर्रन ब्रदर्स के साथ काम करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, “केवल ये देख पाना कि विराट जैसे खिलाड़ी दबाव में कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, इससे ही मुझे खेल के सुपरस्टार्स को जानने में मदद मिली।”

TRENDING NOW

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में सरे टीम के साथ काउंटी कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। हालांकि कोहली बाद में इस कॉन्ट्रेक्ट से पीछे हट गए थे और काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया।