×

क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान को हरा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 176 रनों के अंतर से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 6, 2021 9:58 AM IST

युवा तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 176 रनों से हराकर ना केवल दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल किया।

हेग्ले ओवल स्टेडियम में खेले गए सीरीज से दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की दी 362 रनों की विशाल बढ़त के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम मात्र 186 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए जेमीसन ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए। सीनियर पेसर ट्रेंट बोल्ट के हाथ तीन सफलताएं लगी। वहीं पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान केन विलियमसन ने भी शाहीन आफरीदी को आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया।

मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली की 93 रनों की अहम पारी की मदद से 297 रनों का स्कोर बनाया। मेजबान टीम की ओर से जेमीसन ने पांच विकेट हॉल हासिल किया। वहीं बोल्ट और टिम साउदी के हाथ 2-2 सफलताएं लगी।

कोई स्कूली टीम भी मिसबाह उल हक को कोच नहीं बनाएगी: आकिब जावेद

पाकिस्तान के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने कप्तान विलियमसन की 238 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी की मदद से 659/6 के स्कोर पर पारी घोषित की। विलियमसन के अलावा हेनरी निकोलस ने 157 और डेरिल मिशेल ने 102 रनों की शतकीय पारियां खेली।

TRENDING NOW

दोनों पारियों में कुल 11 विकेट लेने वाले जेमीसन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, वहीं विलियमसन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।