×

आज भी 2019 विश्व कप फाइनल के बारे में सोचकर सुन्न हो जाते हैं कीवी कोच

2019 विश्व कप फाइनल मैच में इंग्लैंड टीम को बाउंड्री की संख्या के आधार पर विजेता घोषित किया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 13, 2020 4:43 PM IST

विश्व कप 2019 फाइनल मैच के लगभग एक साल पूरे होने के बाद भी न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड के लिए इस मैच की याद दिमाग सुन्न करने वाली है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए 2019 विश्व कप फाइनल मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने के बाद बाउंड्री की संख्या के आधार मेजबान टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कोच स्टीड ने कहा, “मैं इसके बारे में थोड़ा सोचता हूं, मुझे लगता है कि इसे लेकर हर किसी की अलग अलग भावनाएं हैं। मेरे लिए जो बात सबसे अलग थी, वो ये है कि कुछ मायनों में ये पूरी तरह से थोड़ा सुन्न है। लेकिन जिस तरह से हमने पूरे टूर्नामेंट को खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। कीवी के समर्थक के तौर पर हम जिस तरह से खेले और उस मैच में लड़े, उस पर गर्व ना करना मुश्किल है।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है इसे याद कर समय-समय पर दुख होता है और मुझे लगता है कि हर कीवी प्रशसंक ऐसा ही महसूस करता है। इसमें कोई कड़वाहट नहीं है, मैच में जाने से पहले हमें नियमों के बारे में पता था। ये मुश्किल है क्योंकि उस टूर्नामेंट से काफी भावनाएं जुड़ी थी, लेकिन दुर्भाग्य से हम आखिरी रेखा पार नहीं कर सके। मुझे यकीन है कि ये कुछ ऐसा है जो खिलाड़ियों को हर दिन बेहतर होने के लिए प्रेरित करेगा।”

मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अमिताभ बच्चन हूं : कैफ ने याद किया नेटवेस्ट सीरीज की जीत का जश्न

TRENDING NOW

2019 विश्व कप फाइनल मैच के एक साल पूरे होने पर स्टीड ने कहा, “समय काफी तेजी से बीता लेकिन तब से अब तक दुनिया में काफी कुछ हो चुका है। हम निश्चित तौर पर मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो कभी कभी ऐसा लगता है कि ये 10 साल पहले हुआ था और कभी कभी लगता कि ये केवल एक मिनट पहले हुआ था। अगर आप आखिरी की एक-दो गेंदो को देखें तो ये ऐसा मैच था जिसने सभी के अंदर की भावनाओं को जगाया था।”