×

अगस्त में भारत दौरे पर आ सकती है न्यूजीलैंड ए टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि ए टीम अगस्त में भारत का दौरा कर सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 03, 2020, 01:40 PM (IST)
Edited: Apr 03, 2020, 01:40 PM (IST)

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कोविड-19 महामारी के बावजूद अपनी ‘ए’ टीम के अगस्त में भारत दौरे का विकल्प खुला रखा और कहा कि इस पर फैसला करना अभी जल्दबाजी होगा।

न्यूजीलैंड ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम का जून और जुलाई में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज का दौरा संदिग्ध लग रहा है हालांकि उसने ये भी कहा कि अभी इनको लेकर पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता है।

एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने महिला टीम के श्रीलंका दौरे के स्थगित होने की पुष्टि की। ये दौरा इस महीने के आखिर में शुरू होना था। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड टीम के अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

एफ1 स्पोर्ट्स वर्चुअल ग्रांड प्रिक्स में रेस करते नजर आएंगे बेन स्टोक्स

व्हाइट ने कहा, ‘‘खेल से जुड़े हर व्यक्ति के लिये यह स्थिति बेहद निराशाजनक है लेकिन व्यापक रूप से सोचें और विश्व भर में कोविड-19 से बनी भयावह स्थिति को देखें तो अभी हमें न केवल अपने लोगों बल्कि विश्व समुदाय की परवाह करने की जरूरत है।’’

व्हाइट ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में क्रिकेट इस मामले में भाग्यशाली रहा कि इस संकट के पैदा होने तक हमारा घरेलू ग्रीष्मकालीन सत्र लगभग समाप्ति पर था। लेकिन अब जबकि लॉकडाउन पूरी तरह से लागू है तब हम अपने क्रिकेट समुदाय की परेशानियों को समझ सकते हैं।’’

IND vs SA: भारत आई अफ्रीकी टीम के कोरोनावायरस टेस्‍ट की रिपोर्ट आई सामने

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि एनजेडसी अगले 12 सप्ताह तक संचालन में मदद के लिए सरकारी वेतन सब्सिडी योजना लागू कर रहा है। व्हाइट ने कहा, ‘‘ये योजना कोविड-19 से प्रभावित नियोक्ताओं के सहयोग के लिये है ताकि वे लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रख सकें।’’