×

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी बाधा हुई दूर, वेस्टइंडीज ने काम बना दिया

वेस्टइंडीज की जीत ने भारत के लिए रास्ते आसान कर दिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 में भारत के खिलाफ ही खेलती. और इतिहास भारत के पक्ष में नहीं रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 13, 2024 11:52 AM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. यह कीवी टीम की दूसरी हार है. इससे पहले उसे अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग कर न्यूजीलैंड के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में न्यूजीलैंड 136 तक ही पहुंच सका. 13 रन से मिली हार ने न्यूजीलैंड के लिए सुपर 8 का रास्ता मुश्किल कर दिया है. वेस्टइंडीज जो 2022 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड में नहीं पहुंच पाया था, यहां वह तीन जीत के साथ सुपर 8 में पहुंच गया है.

न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप सी में सबसे निचले पायदान पर है. उसे दो में से दो मैचों में हार मिली है. वेस्टइंडीज जहां अगले दौर में पहुंच गई है. वहीं अफगानिस्तान का दावा दूसरी टीम बनने के लिए सबसे मजबूत है. उसने युगांडा और न्यूजीलैंड को हरा दिया है. उसके मैच पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज के खिलाफ बचते हैं. अगर वह एक भी मैच जीत जाता है तो सुपर 8 में पहुंच जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड के मुकाबले अब युगांडा और पापुआ न्यू गिनी से बचे हैं. ये मैच उसके लिए आसान माने जा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद ये दोनों मैच जीतकर वह सुपर 8 में निश्चित है. अफगानिस्तान के मैच के नतीजे भी उसके पक्ष में रहने जरूरी है.

यानी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बाद अब न्यूजीलैंड के लिए भी रास्ते मुश्किल हो गए हैं. भारत के लिए यह रास्ता अच्छी बात मानी जा सकती है. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मुकाबले हुए हैं. आईसीसी टूर्नमेंट में भी न्यूजीलैंड की टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बहुत अच्छा है. भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड से पार पाना मुश्किल रहा है. आईसीसी वर्ल्ड कप में 10 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. इसमें भारत ने चार और न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीते हैं. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 1 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं और वह मैच न्यूजीलैंड ने जीता है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और न्यूजीलैंड के तीन मुकाबले हुए हैं और भारत सिर्फ एक ही जीत पाया है.

कैसे सुपर 8 में पहुंच सकता है न्यूजीलैंड
देखा जाए तो न्यूजीलैंड के पास अब भी मौका है. लेकिन कई चीजें उनके पक्ष में जानी चाहिए. वेस्टइंडीज की टीम पहले ही अगले चरण में पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम तभी क्वॉलिफाइ कर सकती है जब अफगानिस्तान की टीम बाहर हो जाए. और उसने दो में से दो मैच जीते हैं. उसका नेट रनरेट भी बहुत अच्छा 5.225 है. उसका अगला मैच पापुआ न्यू गिनी के साथ है. न्यूजीलैंड का रनरेट -2.425 है.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड तभी सुपर 8 में पहुंच सकता है अगर अफगानिस्तान अपने दोनों मैच- पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज- हार जाए. और न्यूजीलैंड की टीम युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को बड़े अंतर से हराए. अगर अफगानिस्तान की टीम अपने दोनों मैच कुल मिलाकर 120 रन के अंतर से हारे और न्यूजीलैंड 187 रन के अंत से जीते तभी वह सुपर 8 में पहुंच सकता है. अगर अफगानिस्तान एक भी मैच जीत जाता है तो न्यूजीलैंड बाहर हो जाएगा.