×

T20 World Cup के फाइनल में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका से होगा खिताबी मुकाबला

न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. कीवी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 18, 2024 11:00 PM IST

New Zealand in T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 8 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.

टी20 वर्ल्ड कप को अब दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के रूप में दोनों फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. दोनों टीमों के बीच अब खिताबी मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. जो भी टीम यह मुकाबा जीतेगी वह विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की नई चैंपियन बनेगी.

न्यूजीलैंड ने दिखाया शानदार खेल

सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर ने 33 रन की उपयोगी पारी खेली. वहीं अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज इसाबेल गेज ने तेज तर्रार 20 रन की पारी खेली. जिसके दमपर कीवी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने एक अच्छा स्कोर बनाया.

बल्लेबाजी के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. कीवी टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज की पूरी टीम को सिर्फ 120 रन पर रोक दिया. कैरेबियाई टीम इस हार के बाद काफी दुखी नजर आई. उनका टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के ओर से एडर कार्सन ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. कार्सन पूरे टूर्नामेंट में अबतक कमाल की फॉर्म में रही है. वह अपना यह फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बनाकर रखना चाहेंगी.