×

हैमिल्टन टेस्ट के तीसरे दिन 307 रनों से पीछे बांग्लादेश, स्कोर 174/4

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम ने रिकॉर्ड 715/6 का स्कोर बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 2, 2019 1:38 PM IST

न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड 715/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली।

दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश टीम ने 174 पर चार विकेट खो दिए। कप्तान महमूदुल्लाह (15) के साथ सौम्य सरकार (39) क्रीज पर टिके हुए थे। बांग्लादेश 307 रन से पिछड़ रही है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 264 रन जुटाए और 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 690 रनों के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 25 रन के बेहतर स्कोर पर रिकॉर्ड पारी घोषित की। तीसरे दिन कुल 438 रन बने। तमीम इकबाल (74) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई।

ये भी पढ़ें: नागालैंड के खिलाफ सुबोध भाटी, हितेन दलाल चमके, सात विकेट से जीता दिल्‍ली

TRENDING NOW

बांग्लादेश को पहला झटका 23वें ओवर में लगा जब नील वैगनर के बाउंसर पर शादमन इकबाल (37) आउट हुए। जिसके बाद बांग्लादेश ने अगले दो विकेट जल्दी खो दिए। मोमिनुल हक (8) और मोहम्मद मिथुन (0) सस्ते में आउट हुए और बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 126 रन हो गया। स्टंप तक बांग्लादेश की टीम 307 रनों से पीछे चल रही है।