×

जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मैच हैमिल्टन में आयोजित होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 9, 2019 4:19 PM IST

वेलिंगटन में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑकलैंड में शानदार जीत हासिल कर टी20 सीरीज में वापसी की है। अब 10 फरवरी को हैमिल्टन में दोनों टीमों के बीच निर्णायक मैच खेला जाएगा, जो सीरीज विजेता का फैसला करेगा।

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

हैमिल्टन टी20 कल यानि रविवार को शाम 7 बजे न्यूजीलैंड के समयानुसार शुरू होगा। यानि की भारत में आप ये मैच दोपहर 12:00 बजे से देख पाएंगे।

भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इंग्लिश कमेंट्री के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1 HD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD पर हिंदी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। मैच का ऑनलाइन प्रसारण हॉटस्टार और जियो टीवी पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: ‘रिषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाया’

भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद, केदार जाधव, शुभमन गिल , कुलदीप यादव, सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद सिराज।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड स्क्वाड: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेन्डन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, डग ब्रेसवेल, जेम्स नीशम।