×

वेस्टइंडीज के शे होप ने पकड़ा साल 2017 का सबसे जबर्दस्त कैच: वीडियो

कीमार रोच की गेंद पर नील वैगनर का गली में पकड़ा कैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - December 11, 2017 4:44 PM IST

शे हो का जबर्दस्त कैच © Getty Images
शे हो का जबर्दस्त कैच © Getty Images

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में भले ही वेस्टइंडीज की टीम हार की कगार पर हो लेकिन उसके खिलाड़ी शे होप ने इस मुकाबले में अपने जबर्दस्त कैच से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शे होप ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज कीमार रोच की गेंद पर नील वैगनर का जबर्दस्त कैच पकड़ा। शे होप ने इस कारनामे को गली पोजिशन पर अंजाम दिया। दरअसल कीमार रोच ने वैगनर को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिसे उन्होंने ड्राइव करने की कोशिश की। इसी बीच गेंद ने उनके बल्ले का बाहर किनारा लिया और गली पर खड़े शे होप ने अपनी बांई ओर जबर्दस्त डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया। इस कैच को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। इसे साल 2017 का सबसे शानदार स्लिप कैच भी बताया जा रहा है।

बोल्ट ने भी लपका गजब का कैच
वैसे सिर्फ शे होप ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी अपनी गेंद पर कमाल का कैच लपका। बोल्ट अपना 7वां ओवर फेंक रहे थे। उनके सामने बल्लेबाज थे शिमरॉन हेटमायर। बोल्ट ने दूसरी गेंद फेंकी और शिमरॉन ने गेंद को सीधा बोल्ट की तरफ खेल दिया। गेंद दूसरे छोर पर खड़े खिलाड़ी की तरफ जा रही थी तभी बोल्ट ने छलांग लगा दी और शरीर को पूरी तरह से हवा में कर लिया। डाइव लगाने के दौरान बोल्ट का शरीर पूरी तरह से हवा में था। बोल्ट ने हवा में ही गेंद को कैच कर लिया और जब वो मैदान पर गिरे तो गेंद उनके हाथ पर थी और उन्होंने गजब का कैच पकड़ा। उनके कैच को देखकर पूरी टीम और स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/psl-spot-fixing-scandal-nasir-jamshed-gets-1-year-ban-from-pcb-668414″][/link-to-post]

TRENDING NOW

दूसरा टेस्ट भी हारेगा वेस्टइंडीज?
आपको बता दें वेस्टइंडीज के ऊपर दूसरे टेस्ट में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 291 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में मेहमान टीम ने महज 30 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं। ब्रेथवेट 13 और हेटमार 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 विकेट लिया है।