×

'न्यूजीलैंड जल्द जीतेगी आईसीसी का खिताब..', रिकी पोटिंग ने कीवी टीम को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग न्यूजीलैंड टीम के मुरीद हो गए हैं. पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कीवी टीम जल्द आईसीसी का खिताब जीतेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 13, 2025 3:13 PM IST

Ricky Ponting on New Zealand: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी प्रतियोगिताओं में शानदार खेल दिखाती है और जिस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट में खेला है, उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए. न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में सम्पन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में रनर-अप रही थी, जहां दुबई में फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने उन्हें 4 विकेट से मात देकर ट्रॉफी उठाई थी.

पोंटिंग का मानना है कि यह केवल समय की बात है जब न्यूजीलैंड की टीम भी आईसीसी खिताब जीत सकती है. यह न्यूजीलैंड का 7वां आईसीसी फाइनल था. इस टीम को 2021 के टी20 विश्व कप में भी दुबई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. सच यह है कि कीवी टीम 7 फाइनल में केवल दो बार ही जीत दर्ज कर सकी है. एक बार उन्हें आईसीसी नॉकआउट में 2000 में जीत मिली थी और दूसरी जीत 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण में भारतीय टीम को हराकर मिली थी.

न्यूजीलैंड जल्द जीतेगी खिताब

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एडिशन में बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड का अभियान खराब था. उन्होंने शानदार टूर्नामेंट खेला. वे एक टीम के तौर पर शुरू से आखिर तक जबरदस्त थे. मुझे टूर्नामेंट की शुरुआत में चार सेमीफाइनलिस्ट के नाम देने के लिए कहा गया था, तब न्यूजीलैंड का नाम मेरे जेहन में था क्योंकि वे हमेशा ऐसा करते हैं.”

पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर न्यूजीलैंड की 50 रनों की जीत का जिक्र करते हुए कहा, “यह न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जबरदस्त जीत थी. उन्होंने पूरे मैच में आधिपत्य बनाए रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 362 रनों का स्कोर बनाया जो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर है.”

न्यूजीलैंड ने यह स्कोर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बनाया था. पोंटिंग ने मैच में मैट हेनरी के प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने चोट के चलते फाइनल मैच मिस किया था. हेनरी प्रतियोगिता के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

TRENDING NOW

पोंटिंग ने फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा, “न्यूजीलैंड को फाइनल में बहुत ही अच्छी टीम के खिलाफ खेलना पड़ा. उन्होंने यह मुकाबला एकतरफा नहीं होने दिया. भारत ने 49 या 50वें ओवर में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने फाइनल में खराब खेल नहीं दिखाया था. उस मैच में उनके कुछ मुख्य खिलाड़ी बाहर थे क्योंकि मैट हेनरी नहीं थे. ऐसे में न्यूजीलैंड का अभियान बेहतरीन था और यह जल्द ही आईसीसी प्रतियोगिता में जीत हासिल करेंगे.”