×

हेल्दी टीम कल्चर की वजह से आईसीसी टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची है न्यूजीलैंड: टॉम लेथम

न्यूजीलैंड के अब 123 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर लुढ़कने वाली भारतीय टीम के 121 अंक ही है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 15, 2021 3:22 PM IST

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ियों का कहना है कि आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC Test Rankings) में न्यूजीलैंड का शीर्ष पर पहुंचना स्वस्थ टीम कल्चर से संभव हुआ है। न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन रैंक हासिल कर लिया है।

न्यूजीलैंड के अब 123 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर लुढ़कने वाली भारतीय टीम के 121 अंक ही है।

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान रहे टॉम लेथम ने कहा, “शायद छह या सात साल पहले, लीडरशिप ग्रुप ने सोचा कि हम एक ऐसा क्रिकेट खेलना चाहते हैं जो कीवी के रूप में हमारे लिए सही हो। ये कुछ ऐसा जिसे हम अपना सिर पकड़ सकें।”

उन्होंने आगे कहा, “2015 में विश्व कप के समय में बदलाव आया था। विचार क्रिकेट का आनंद लेने और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेने का है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम इस टीम के लिए सही मानते हैं।”

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट में खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने कहा कि टीम में कोई नकारात्मकता नहीं है। एजाज ने कहा, ” इस टीम में संस्कृति बहुत अच्छी है। हर कोई काफी सकारात्मक है, कोई नकारात्मकता नहीं है, और इससे हमें बहुत सफलता मिलती है।”

TRENDING NOW

पटेल ने कहा, “हर कोई हर किसी का समर्थन करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी इलेवन खेल रही है। हर कोई शत प्रतिशत दे रहा है। यह उन लोगों की ओर से था जो प्लेइंग इलेवन में शामिल लोगों के लिए नहीं खेल रहे थे।”