×

न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने जड़ा महिला टी20 का सबसे तेज शतक

न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने सुपर स्मैश टूर्नामेंट में वेलिंग्टन ब्लेज से खेलते हुए 38 गेंदो पर शतक लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 14, 2021 3:21 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने गुरुवार को महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकार्ड बनाया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश टूर्नामेंट में वेलिंग्टन ब्लेज के लिए खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया।

न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम की कप्तान ने 38 गेंदों पर शतक जमाया जिसमें नौ छक्के और नौ चौके शामिल रहे। उनके इस शतक की मदद से वेलिंग्टन की टीम ने ओटागो स्पार्कस द्वारा रखे गए 129 रनों के लक्ष्य को 8.4 ओवर में हासिल कर लिया।

सोफी ने स्पार्क स्पोर्टस से मैच के बाद कहा, “मैं आज सुबह काफी घबराई हुई थी। जब आपके पास लंबा ब्रेक होता है तो आप थोड़े से घबराए हुए होते हो कि क्या आप वापसी कर सकते हो या नहीं। इसलिए मैदान पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा।”

India vs Australia, 4th Test live streaming online: कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया, चौथे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग

उन्होंने कहा, “कभी कभी मैं ज्यादा उत्साहित हो जाती हूं और कुछ खतरे भरे शॉट खेल बैठती हूं इसलिए कुछ देर अच्छा क्रिकेट खेलकर मैच खत्म करना शानदार रहा।”

TRENDING NOW

सोफी का शतक न्यूजीलैंड के किसी भी महिला या पुरुष क्रिकेटर का लगाया सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने टिम सेफर्ट के 40 गेंद में बनाए शतक के रिकार्ड को तोड़ा है। सेफर्ट ने 2017 में माउंट माउंगानुई में नॉर्दन डिस्ट्रिक की तरफ से खेलते हुए आकलैंड के खिलाफ ये शतक जमाया था।