×

फिर गोल्‍डन डक का शिकार हुए विराट, RCB कोच ने किया बचाव, 'खिलाड़ी के जीवन में आता है ऐसा दौर'

विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान अपना खाता तक नहीं खोल पाए. बैंगलोर की टीम को इस मुकाबले में नौ विकेट से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2022 9:35 AM IST

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RCB) के खिलाफ आईपीएल मैच (IPL 2022) के दौरान पहली ही गेंद पर आउट हो गए. यह दूसरा मौका था जब विराट मौजूदा सीजन के दौरान गोल्‍डन डक का शिकार हुए हैं. ऐसे में यह साफ है कि पूर्व कप्‍तान अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. आरसीबी के मुख्‍य कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने बचाव करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के जीवन में इस तरह का दौर आता है. विराट जल्‍दी ही मजबूत वापसी करेंगे.

सफल वापसी करेगा विराट:बांगड़

संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने कहा, “ ‘वह सब कुछ कर रहा है जो उनके नियंत्रण में है’, लेकिन एक खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है जब उनके बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद को भी क्षेत्ररक्षक लपक लेते है.

बांगड़ ने कहा, ‘‘ विराट कोहली ऐसा खिलाड़ी है जिसने लगातार आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. कोई भी खिलाड़ी इस तरह के खराब दौर से गुजरता है. उसने सत्र को शानदार तरीके से शुरू किया था. वह एक मैच में रन आउट हुआ और उसके बाद बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद ही क्षेत्ररक्षकों के हाथों में चली गयी.’’

विराट पर थकान हावी है: शास्‍त्री

TRENDING NOW

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में कहा था कि कोहली पर थकान हावी है और उन्हें विश्राम की जरूरत है. बांगड़ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी. शास्‍त्री ने कहा था, ‘‘वह निश्चित रूप से सब कुछ कर रहा है जो उसके नियंत्रण में है. वह अपनी फिटनेस और कौशल पर काम कर रहा है और अच्छे से विश्राम कर रहा है. वह दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे रहा है वह नियमित अंतराल पर विश्राम कर रहा है और आगे भी ऐसा करता रहेगा.’’