×

LSG vs CSK मैच के बाद MS Dhoni से मिले गौतम गंभीर, कहा- कप्तान से मिलकर अच्छ लगा!

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कई मुद्दों को लेकर एमएस धोनी की खुलकर आलोचना की है, जिस वजह से माना जाता रहा है कि भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों के बीच दरार है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 1, 2022 10:37 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के बीच गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच के दौरान फैंस को भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक साथ देखने का मौका मिला.

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में धोनी और गंभीर अलग अलग भूमिका में थे. एमएस धोनी जहां सीएसके की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में खेल रहे हैं. वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटोर हैं, जिसकी कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं.

राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत हासिल की. जिसके बाद लखनऊ टीम के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस को उससे भी बड़ी खुशी तब मिली जब मैच खत्म होने के बाद धोनी और गंभीर एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

पूर्व क्रिकेटर गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “कप्तान से मिलकर अच्छा लगा!”

गौरतलब है कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारत की 2011 वनडे विश्व कप जीत की 11वीं सालगिरह से दो दिन पहले मिले. 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हरा टीम इंडिया ने दूसरा वनडे विश्व कप जीता था.

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया की ओर से गंभीर ने 97 रन बनाए थे और धोनी ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत 28 सालों के बाद एक बार फिर विश्व चैंपियन बन सका था.