×

गेल जब क्रीज पर होते हैं तो आपके पास मैच जीतने के मौके होते हैं: निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि जमैका का यह 41 साल का धुरंधर जब क्रीज पर होता है है तो खेमे के अंदर का माहौल ही अलग होता है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 16, 2020 4:00 PM IST

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शुरुआती 7 मैच बाद किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। गेल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

पंजाब टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कहा कि गेल की क्रीज पर मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है और ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर इस धाकड़ क्रिकेटर ने किंग्स इलेवन पंजाब की बैंगलोर पर मिली जीत के दौरान अर्धशतक जड़कर अपनी अहमियत साबित भी की।

IPL 2020: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले क्रिकेटर

गेल जनवरी के बाद से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धीमी शुरुआत के बाद अपनी 53 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और एक चौका जड़ा जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ा।

पूरन ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर मैच के बाद साथी मयंक अग्रवाल से कहा, ‘उसने धीमी शुरूआत की, जो स्वीकार्य है क्योंकि वह काफी लंबे समय बाद क्रिकेट खेल रहा था। उसने फिर दिखा दिया कि वह महानतम टी20 बल्लेबाज क्यों है। उसे रन बनाते हुए देखना शानदार है।’

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि जमैका का यह 41 साल का धुरंधर जब क्रीज पर होता है है तो खेमे के अंदर का माहौल ही अलग होता है।

क्रिस गेल की वापसी से पंजाब टीम को अतिरिक्त ऊर्जा मिली: मुरुगन अश्विन

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए वह महानतम टी20 खिलाड़ी है। जब क्रिस बल्लेबाजी कर रहा होता है तो आप हमेशा महसूस करते हो कि आपके पास मैच जीतने का मौका है। जब वह क्रीज पर होता है तो खेमे के अंदर अलग ही मूड होता है। हम बतौर बल्लेबाज उस जैसे खिलाड़ी को क्रीज पर देखना चाहेंगे।’