×

हरमनप्रीत के कमेंट से नाराज थीं निगार सुल्ताना, खिलाड़ियों के साथ गईं बाहर, सामने आया वीडियो

निगार ने मैच के बाद कहा, यह पूरी तरह से उसकी समस्या है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है, वह बेहतर शिष्टाचार दिखा सकती थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 24, 2023 12:27 AM IST

भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच अंपायर के विवादित फैसले की वजह से चर्चा में है. अंपायर के फैसले से नाराज होकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्टंप पर बल्ला मारा था, इसके अलावा वह अंपायर से बहस करती दिखीं थी. हरमनप्रीत कौर अवॉर्ड समारोह के दौरान भी अंपायर पर चीख रही थीं, हरमनप्रीत कौर की इस व्यवहार के बाद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना अपने खिलाड़ियों को लेकर ड्रेसिंग रुम में चली गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रॉफी लेते वक्त हरमनप्रीत कौर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना के साथ मौजूद है. हरमनप्रीत कौर इसी बीच अंपायर को बुलाती नजर आतीं हैं, इस वाकया के बाद बांग्लादेश की खिलाड़ी फोटो सेशन से दूरी बनाते दिख रहे हैं. निगार सुल्ताना अपने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम में आने का इशारा भी करती नजर आ रहीं हैं.

निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर पर साधा निशाना:

वहीं निगार सुल्ताना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस प्रकरण के बाद हरमनप्रीत कौर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से उसकी समस्या है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. एक खिलाड़ी के तौर पर वह बेहतर शिष्टाचार दिखा सकती थीं. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन हमें उस समय वहां रहना ठीक नहीं लगा और इसलिए हम वापस चले गए. वहां का माहौल सही नहीं था.

TRENDING NOW

हरमनप्रीत कौर पर लगा जुर्माना

हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी ने मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया है. इसके अलावा उन्हें चार डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं.