×

नाडा के दायरे में आने के लिए और समय चाहती है बीसीसीआई

बीसीसीआई की बैठक में एंटी-डोपिंग पर कोई फैसला नहीं हुआ।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 23, 2018 10:54 AM IST

कोलकाता। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) के दायरे में आने के लिए विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) की अपील पर हड़बड़ी में फैसला नहीं लेने का निर्णय लिया। यहां रविवार को हुई प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा संचालित बीसीसीआई की बैठक में सीओए के प्रमुख विनोद राय, सीईओ राहुल जौहरी, बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने हिस्सा लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ben-stokes-brags-3-wickets-for-durham-against-gloucestershire-in-county-championship-division-two-728387″][/link-to-post]

पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी बैठक में मौजूद थे। खन्ना ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने इन मामलों पर चर्चा की, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। हम जल्द ही एक और बैठक करेंगे।” बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “हमने नाडा मुद्दे और टी -20 लीग के बारे में चर्चा की थी। यह एक खुली बहस थी और उम्मीद है कि हम अगली बैठक में इस पर निर्णय लेंगे।”

TRENDING NOW

पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई पर नाडा के नियमों के तहत आने को लेकर लगातार दबाव बढ़ रहा है। बोर्ड का कहना है कि वह राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ) के दायरे में नहीं आता है। बैठक में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) और कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) जैसे निजी राज्य टी -20 लीगों पर नियंत्रण करने पर भी चर्चा हुई।