×

IPL 2021 में नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 2, 2021 3:04 PM IST

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ऐलान किया है कि वो इस साल होने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे।

आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेलने वाले स्टेन ने ट्विटर के जरिए फैंस को ये सूचना दी कि वो अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने साफ किया है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं बल्कि आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान निजी कारण से ब्रेक ले रहे हैं।

स्टेन ने ट्वीट किया, “एक छोटा सा संदेश सभी को ये बताने के लिए मैंने खुद को इस साल होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए आरसीबी टीम से अलग कर लिया है। मैं किसी और टीम के लिए नहीं खेलने जा रहा हूं, केवल उस समय के दौरान ब्रेक ले रहा हूं। मुझे समझने के लिए आरसीबी का शुक्रिया। नहीं, मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है।”

तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली

सीनियर तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, “मैं बाकी लीगों में खेलूंगा, जो कि अच्छे खासे अंतर पर है ताकि मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिले जिसे लेकर मैं उतना ही उत्साहित हूं जितना कि अपने पसंदीदा खेल के लिए हूं। नहीं, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं।”

TRENDING NOW

स्टेन पिछले दो सीजन से आईपीएल में बैंगलोर फ्रेंचाइजी में खेल रहे हैं। दुबई में आयोजित आईपीएल के 13वें सीजन में खेले तीन मैचों में मात्र एक विकेट लिया था। कोहली की टीम पिछले सीजन भी खिताब जीतने में नाकाम रही थी।