×

आईसीसी महिला विश्व कप मोस्ट वैल्यूएबल टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं, चार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शामिल

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को आईसीसी की Most Valuable Team का कप्तान बनाया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 4, 2022 5:42 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) महिला विश्व कप की टीम (Most Valuable Team) में जहां चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली भारतीय टीम की किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.

आईसीसी ने सोमवार को ये टीम जारी की जिसमें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई एलिसा हीली भी शामिल हैं जिन्होंने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 170 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी थी.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को इस टीम का भी कप्तान बनाया गया है जिसमें राचेल हेन्स और बेथ मूनी भी शामिल हैं. हीली ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 509 जबकि हेन्स ने 497 रन बनाए.

पिछली बार की उप विजेता भारतीय टीम लीग चरण के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.

TRENDING NOW

आईसीसी की टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), राचेल हेन्स, बेथ मूनी (सभी आस्ट्रेलिया); लौरा वोल्वार्ट, मैरिज़ान कैप, शबनीम इस्माइल (सभी दक्षिण अफ्रीका); सोफी एक्लेस्टोन, नेट साइवर (दोनों इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), सलमा खातून (बांग्लादेश).