×

उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया स्‍पष्‍ट, इस साल दिल्‍ली में नही होगा IPL मैच

आईपीएल 2020 का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक 29 मार्च से होना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - March 13, 2020 12:35 PM IST

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. दिल्‍ली सरकार ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया है कि इस साल दिल्‍ली में आईपीएल का कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा.

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्‍ली में किसी भी प्रकार के सामाजिक समारोह पर रोक लग चुकी है. ऐसे में इस वक्‍त यहां आईपीएल के मैचों का आयोजन करा पाना भी संभव नहीं है.

पढ़ें:- AUS vs NZ: केन रिचर्ड्सन का कोरोनावायरस की जांच के लिए हुआ टेस्‍ट, पहले वनडे से किया गया बाहर

दिल्‍ली सरकार पहले ही कोरोनावायरस के संक्रमण से जुड़े बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमाघरों पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा चुकी है.

आईपीएल 2020 का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक 29 मार्च से होना है. केन्‍द्र सरकार का खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में बीसीसीआई को इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं कराने की सलाह दे चुका है. शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग बॉडी की बैठक होनी है, जिसमें इस मेगा इवेंट के आयोजन के संबंध में अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

पढ़ें:- AUS vs NZ: कोरोनावायरस के चलते वनडे सीरीज में फैन्‍स के प्रवेश पर लगी रोक

TRENDING NOW

बुधवार को केन्‍द्र सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों को मिलने वाले वीजा पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके चलते आईपीएल खेलने के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों के भारत में प्रवेश पर 15 अप्रैल तक के लिए रोक लग गई है.