×

किसी ने उन्हें टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था: विराट कोहली के फैसले पर चेतन शर्मा का बड़ा बयान

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 31, 2021 9:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने को लेकर एक और विवादित बयान दिया है। शुक्रवार रात दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान करते समय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ‘किसी ने उन्हें टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था’।

शर्मा की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने केएल राहुल (KL Rahul) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम के लिए भी भारत का कप्तान नियुक्त किया है। टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है।

बोर्ड ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया था। बीसीसीआई का ये कदम कोहली के आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद आया। जिसके बाद रोहित सीमित ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के नए कप्तान बने।

वनडे-टी20 में कप्तानी के साथ रोहित को टेस्ट टीम की उप कप्तानी भी सौंपी गई थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हुई टेस्ट सीरीज से ठीक पहले रोहित नेट में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया।

रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम में उप कप्तान की जिम्मेदारी संभाली और अब वो तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।