×

पाकिस्तान क्रिकेट फिर शर्मसार, इंग्लैंड की फेमस लीग में नहीं बिका एक भी खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर शर्मसार हो गया है. इंग्लैंड में खेले जाने वाली द हंड्रेड के ड्रॉफ्ट में एक भी खिलाड़ी को खरीदार नहीं मिला है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 13, 2025 7:37 PM IST

Pakistani Players not Picked in The Hundred League: पाकिस्तानी क्रिकेट और वहां के खिलाड़ियों की दुर्दशा कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी शर्मसार होना पड़ा है. दरअसल, इंग्लैंड में खेले जाने वाली द हंड्रेड क्रिकेट लीग में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है.

एक भी पाकिस्तानी को नहीं मिला खरीदार

पाकिस्तान के 45 खिलाड़ियों ने इस ड्राफ्ट में अपना नाम दर्ज कराया था, जिनमें नसीम शाह, इमाद वसीम और सैम अयूब जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल थे. इनमें से किसी भी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया.

इसका एक कारण द हंड्रेड क्रिकेट लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजियों का निवेश भी माना जा रहा है. आठ में से चार फ्रेंचाइजियों में आईपीएल टीमों के मालिकों का निवेश है. लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने ‘द हंड्रेड’ लीग की फ्रेंचाइजियों में निवेश किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी नहीं होती है. इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि पकिस्तानी प्लेयर की छुट्टी द हंड्रेड क्रिकेट लीग से भी हो गई है.

TRENDING NOW

नसीम, आमिर का नहीं दिखेगा जलवा

द हंड्रेड ड्रॉफ्ट के लिए पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने खुद को 120,000 पाउंड की उच्चतम श्रेणी में रखा था, जबकि इमाद वसीम और सैम अयूब ने 78,500 पाउंड की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया था. शादाब खान, हसन अली और मोहम्मद हसनैन ने 63,000 पाउंड की श्रेणी में, और मोहम्मद आमिर और आजम खान ने 52,000 पाउंड की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया था. हालांकि इन खिलाड़ियों में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.