×

कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं होगा टी20 विश्व कप; तय शेड्यूल पर होगा टूर्नामेंट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने केविन रॉबर्ट्स को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में क्रिकेट के लिए स्थिति सामान्य हो जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 17, 2020, 01:08 PM (IST)
Edited: Mar 17, 2020, 01:08 PM (IST)

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और शेफील्ड शील्ड समेत पूरे सीजन को रद्द कर दिया है लेकिन बोर्ड आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन तय शेड्यूल के आधार पर ही कर रहा है।

आईसीसी के अगले टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। सीए प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि मौजूदा हालातों के बावजूद टी20 विश्व कप के आयोजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

रॉबर्ट्स ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों या महीनों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेले जा सकेंगे। इस स्थिति में हम में से कोई भी ज्यादा जानकार नहीं है, इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि अक्टूबर-नवंबर में जब टी20 विश्व कप खेला जाना है, तब तक साधारण हालत में लौट आएंगे।”

Coronavirus Outbreak: आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा रद्द

उन्होंने कहा, “इस स्टेज पर हम 15 नंबवर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों से भरे स्टेडियम के लिए तैयारियां कर रहे हैं ताकि पुरुष क्रिकेट के माध्यम से दुनिया को प्रेरित कर सकें जैसा कि पिछले हफ्ते महिला खिलाड़ियों ने किया था।”

TRENDING NOW

आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन की शुरुआत 24 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबलों के साथ होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच विश्व कप फाइनल खेला गया था।