×

'कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 को कोई खतरा नहीं'

आईपीएल का पहला मैच मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 4, 2020 10:41 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें एडिशन का आयोजन 29 मार्च से होना है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुनिया भर में कई खेल प्रतियोगिताओं को स्थगति करना पड़ा है. आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज करते हुए कहा है कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप में तूफानी बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज

आईपीएल का पहला मैच मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इसका फाइनल 24 मई को खेला जाएगा. पटेल से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला और आईपीएल को कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है. गांगुली ने कहा, ‘भारत में ऐसा कुछ नहीं है. हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है.’

अजीत अगरकर हुए नजरअंदाज, वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी चयनकर्ता की दौड़ में

TRENDING NOW

घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. भारत में भी कुछ लोग इस वायरस के चपेट में आए हैं.