×

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी आपस में भिड़े , सोशल मीडियो पर किया जा रहा है ट्रोल

पाकिस्तान टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के दो सीनियर खिलाड़ी एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - May 7, 2024 3:59 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है. टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम आयरलैंड और इंग्लैड के बीच सीरीज खेलने के लिए जा रही है. पाकिस्तान टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के दो सीनियर खिलाड़ी एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे है.

टी20 विश्व कप से पहले टीम के खिलाड़ियो के बीच अच्छा मौहाल देखने को नही मिल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस वीडियो पर कई फैंस खूब कमेंट कर रहे है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियो की जमकर खिंचाई कर रहे है.

बाबर और इमाद में हुई बहस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच पहले से ही अच्छे संबध नही है. वही इमाद पीसीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उनको चयनकर्ता ने संन्यास वापस लेने को कहा था. जिसके बाद इमाद ने अपने संन्यास के फैसले को वापस ले लिया था. इस बीच टी20 विश्व कप की टीम में इमाद वसीम भी जगह बना सकते है.

पाकिस्तान की टीम अभ्यास कर रहे थे इसी बीच किसी बात को लेकर कप्तान बाबर आजम और इमाद के बीच बहस होने लगी. जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीसीबी में बदलाव के बाद इमाद वसीम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी हुई है.

इमाद ने संन्यास से की वापसी

इमाद वसीम ने पीसीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है. इमाद को पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में उनको जगह नही दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. इमाद को बाबर आजम से अच्छे संबध ना होने के वजह से उनको टीम में जगह नही मिल पा रही थी. इमाद को संन्यास वापस लेने के लिए पाकिस्तान के चयनकर्ता ने कहा था. टी20 विश्व कप की टीम में इमाद खेलते हुए नजर आ सकते है. इमाद की टीम ने पीसीएल की ट्रॉफी अपनी नाम की थी. जिसमें इमाद की भूमिका काफी अहम रही थी.