×

NZ vs AUS: IPL से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, कोहली के साथी ने जड़ा शानदार शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 279/9 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. IPL से पहले ग्रीन के बल्ले से आए इस शतक ने RCB खेमे को खुश कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 29, 2024 6:34 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 279 रन बना लिए थे. पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनके आलावा विलियम ओ रुर्क और स्कॉट कुगलेजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया, जबकि 1 विकेट रचिन रवींद्र ने लिया.

रिटायरमेंट के बाद वैगनर की वापसी

मैच शुरु होने के पहले नेशनल एंथम में नील वैगनर टीम के साथ नजर आए . सीरीज में चयन ना होने पर नील वैगनर ने फैसला किया था कि वो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेगें . कोच गैरी से बात करने के बाद उन्होंने पहले टेस्ट में टीम के साथ बने रहने की बात मान ली और टीम के साथ नेट्स में बॉलिग करते भी नजर आए.

ऑस्ट्रेलिया के ओपनरों की सधी हुई शुरुआत

स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 61 रनों की साझेदारी करी . स्मिथ ने 71 गेदों को सामना करते हुए 31 रन तो वही ख्वाजा ने 118 गेदों में 33 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का निणर्य लिया था. चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कैमरुन ग्रीन ने शानदार पारी खेली और टीम को मुश्किल हालाता से बाहर लेकर आए . कैमरुन ग्रीन ने 155 गेंदो में 103 रन बना कर नाबाद क्रीज पर बने हुए है. ग्रीन के आलावा मिचेल मार्श ने भी टीम के लिए तेज तर्रार 40 रनों की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक ग्रीन और जोश हेजलवुड क्रीज पर मौजूद है.

TRENDING NOW

ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा पहला शतक

कैमरुन ग्रीन जब बैटिंग के लिए उतरे तो उस समय ऑस्ट्रेलिया के 65 पर 2 विकेट हो गए थे . कैमरुन ग्रीन ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर एक 67 रनों की अहम साझेदारी कर के टीम को 150 के पार पहुँचने में मदद की. कैमरुन ग्रीन के करियर का ये दूसरा शतक है तो वही न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उनका पहला शतक है. स्मिथ के ओपनिंग करने बाद से कैमरुन ग्रीन नंबर 4 पर खेलते नजर आ रहे है.