×

NZ vs AUS: ग्रीन-हेजलवुड की हरकत से अंपायर भी हो गए कन्फ्यूज, जानें पूरा मामला

कैमरूम ग्रीन और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने वेलिंगटन टेस्‍ट के दूसरे दिन 10वें विकेट के लिए 116 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 1, 2024 3:48 PM IST

वेलिंग्टन। कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर इतिहास रच दिया. ग्रीन-हेजलवुड की जोड़ी ने वेलिंगटन टेस्‍ट के दूसरे दिन 10वें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने 2004 में ब्रिस्‍बेन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए जेसन गिलेस्‍पी और ग्‍लेन मैक्‍ग्रा द्वारा की गई 114 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया का छठा 100 रन या उससे अधिक साझेदारी थी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियन की शुरुआत इस मैच में ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 383 रन का स्कोर खड़ा किया.

यह ग्रीन की 174 रनों की नाबाद पारी थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया. युवा ऑलराउंडर ने दिन के अंतिम ओवर में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा करते हुए धैर्यपूर्ण पारी खेली. फिर, शुक्रवार को हेज़लवुड के साथ उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया. टेस्ट क्रिकेट में ग्रीन का यह दूसरा शतक था. इससे पहले पिछले साल अहमदाबाद में भारत के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 114 रन की पारी खेली थी.

अंपायर हो गए कन्फ्यूज

इस साझेदारी के दौरान एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला. दरअसल, टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैट हेनरी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद को हेजलवुड ने मिडविकेट की दिशाा में खेल दिया. यहां 2 रन थे लेकिन ग्रीन ने गेंद पर नजर बनाए रखी और हेज़लवुड को एक रन पूरा करने से पहले ही वापस भेज दिया. रीप्ले देखने पर पता चला कि हेजलवुड तुरंत सिंगल के लिए दौड़े लेकिन ग्रीन झिझक रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने क्रॉस किया, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने सिंगल पूरा नहीं किया. इसके बाद ग्रीन ने अपने साथी को अगली गेंद पर नया ओवर शुरू होने पर स्ट्राइक लेने के लिए अपनी पुरानी पॉजिशन में वापस आने के लिए बुलाया. आख़िरकार यह डॉट बॉल निकली. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर ऑन फील्ड अंपायर थोड़ी देर के लिए कन्फ्यूज हो गए.

इस घटना पर कमेंटेटर ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे उन्होंने लगभग 2 रन दौड़े। जैसे कि 1.5. लेकिन यह एक डॉट गेंद रही. चलो ऐसा दिखाते हैं जैसे ऐसा कभी हुआ ही नहीं.”

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 218 रनों की लीड

टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में 204 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के दो विकेट 13 रन पर गिराकर वापसी की. टिम साउदी ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के विकेट चटकाये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उस्मान ख्वाजा पांच और नाथन लियोन छह रन बनाकर खेल रहे थे. दिन की आखिरी गेंद पर स्लिप में साउदी ने लियोन को जीवनदान दिया.

TRENDING NOW

स्मिथ (0) पारी की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि लाबुशेन (2) पांचवें ओवर में आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 279 रन से आगे खेलना शुरू किया और आखिरी विकेट लेने में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरा एक सत्र लग गया. कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड ने 116 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को 383 रन तक पहुंचाया. ग्रीन 174 रन बनाकर नाबाद रहे.