×

NZ vs PAK Test: Kane Williamson की डबल सेंचुरी से न्यूजीलैंड ने पाक पर बनाई विशाल बढ़त

न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की दोहरे शतक की बदौलत दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कस लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - January 5, 2021 12:42 PM IST

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) अपनी बेहतरीन फॉर्म को क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी जारी रखा है. दो टेस्ट मैच की सीरीज के इस अंतिम टेस्ट में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक जड़ दिया. विलियमसन के अलावा (Henry Nicholls) हेनरी निकोल्स (157) और (Daryl Mitchell) डेरेल मिशेल (102*) ने भी अपने-अपने शतक जमाकर न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 659 रन पहुंचा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम पर 362 रन की बढ़त हासिल कर ली. यहां कप्तान विलियमसन ने कीवी टीम की पारी घोषित कर दी.

मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले पाकिस्तान ने 11 ओवर खेलकर अपना 1 विकेट गंवा दिया है. शान मसूद अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वह काएल जैमिसन की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया. दिन का खेल खत्म होने पर आबिद अली (7*) और मोहम्मद अब्बास (1*) सुरक्षित पवेलियन लौटे.

मैच के दूसरे दिन ही विलियमस ने अपना शतक पूरा कर लिया था और तीसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने आए इस कप्तान ने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने इस दोहरी शतकीय पारी के दौरान 364 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 28 चौके लगाए. उन्होंने हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिए 369 रन जोड़े, जो न्यूजीलैंड की ओर से किसी चौथे विकेट के लिए पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले का रिकॉर्ड टेलर और जेसी राइडर के नाम पर था, जो उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ नेपियर में बनाया था.

इसके अलावा यह न्यूजीलैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस पारी के दौरान केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर के 7 हजार रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने जैसे ही अपना 123वां रन पूरा किया, तो यह मुकाम अपने नाम कर लिया.

निकोल्स ने अपनी पारी में 291 गेंदें खेली तथा 18 चौके और एक छक्का लगाया. मोहम्मद अब्बास ने निकोल्स को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, जिसके बाद विलियमसन ने डेरेल मिचेल (102*) के साथ छठे विकेट के लिए 133 रन जोड़े. विलियमसन की पारी का अंत चाय के विश्राम से ठीक पहले हुआ, जब फहीम अशरफ पर लगाया गया उनका ढीला शॉट शान मसूद ने कैच में बदला.

TRENDING NOW

इस बीच मिशेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पारी समाप्त घोषित कर दी. मिचेल ने काइल जेमीसन (30*) के साथ 74 रन की अटूट साझेदारी की. उनकी इस 112 गेंद की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इससे पहले कीवी टीम ने मंगलवार को सुबह 3 विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया था. तब वह पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन से केवल 11 रन दूर थी.