×

NZ vs PAK: पाकिस्तान की स्कूल स्तर की टीम पहुंची है न्यूजीलैंड, PCB पर यूं भड़के Shoaib Akhtar

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही पाकिस्तान की टीम के लचर प्रदर्शन पर भड़के शोएब अख्तर

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - January 5, 2021 4:53 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हालत खस्ता दिख रही है. अपनी पहली पारी में 297 रन पर सिमटने के बाद पाक टीम ने करीब 2 फील्डिंग में गुजार दिए लेकिन वह मेजबान न्यूजीलैंड को ऑल आउट नहीं कर पाई. आखिरकार न्यूजीलैंड ने 6 विकेट 659 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी पारी घोषित कर दी. इस बीच कीवी टीम की ओर से कप्तान (Kane Williamson) केन विलियमसन (238) ने दोहरा शतक जमाया और इसके अलावा हैनरी निकोल्स (157) और डेरेल मिशेल (102*) ने भी अपने-अपने शतक जमाए.

इस दौरान पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत ही खराब रही, जिसने कई आसान कैच भी टपका दिए. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी टीम के इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं और उन्होंने इस खराब खेल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खराब नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.

अपने जमाने के मशहूर फास्ट बोलर शोएब अख्तर ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वहां औसत खिलाड़ी लेकर गया है और इसीलिए उसे औसत रिजल्ट मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल यह एक क्लब स्तर या यूं कहें कि स्कूल स्तर की टीम न्यूजीलैंड की वर्ल्ड क्लास टीम से भिड़ रही है. इस दौरान उन्होंने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को अभी बहुत ही साधारण गेंदबाज बताया.’

हालांकि इस बीच उन्होंने शाहीन शाह आफरीदी की तारीफ जरूर की लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका वह स्तर नहीं है कि वह न्यूजीलैंड जैसी टीम को अकेले ही आउट कर दें. अख्तर ने साफ कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जब तक अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करता तब तक टेस्ट क्रिकेट में उसका यही हाल रहेगा और वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सामने ऐसे ही एक्सपोज होता रहेगा. मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों को स्कूल लेवल का क्रिकेटर बना दिया है और इसीलिए टीम स्कूल लेवर का परफॉर्मेंस कर रही है.

TRENDING NOW

उन्होंने जोर दिया कि PCB का टॉप मैनेजमेंट बदलना चाहिए, जिससे टीम के खेल में बदलाव आ सकता है. यह पाकिस्तान टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कल्चर प्रदर्शित हो रहा है. इस बीच शोएब के इस वीडियो में पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी आए और उन्होंने भी शोएब की सभी बातों में अपनी सहमति जताई.