×

IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स को तगड़ा झटका, इस गेंदबाज पर लगा 3 महीने का बैन

केकेआर ने इस 26 साल के अनकैप्ड ऑफ स्पिनर को पिछले महीने हुई नीलामी में खरीदा था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 8, 2020 4:55 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी. इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को अपने साथ जोड़ा था.

कोहली ने किया खुलासा- टी-20 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी हो सकता है ‘सरप्राइज पैकेज’

ग्रीन इस समय ऑस्ट्रेलियाई टी-20 बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. हालांकि इस दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है और है उन्हें 3 महीने के लिए गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है.

ग्रीन की आईपीएल में भागीदारी अब लीग की संचालन परिषद की मंजूरी पर निर्भर होगी क्योंकि उनका प्रतिबंध 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भी बरकरार रहेगा.

केकेआर ने इस 26 साल के अनकैप्ड ऑफ स्पिनर को पिछले महीने हुई नीलामी में 20 लाख रूपये के बेस प्राइज में खरीदा था. उनके संदिग्ध एक्शन की रिपोर्ट पिछले हफ्ते मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी थंडर्स के मैच के दौरान की गई थी.

इंदौर T20 में श्रीलंका के खिलाफ 45 रन की पारी खेल केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परिचालन प्रमुख पीटर रोच के ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ को दिए बयान के अनुसार, ‘हम क्रिस और सिडनी थंडर्स की प्रशंसा करना चाहेंगे कि उन्होंने इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया. क्रिस ने अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराया और हम आगामी महीनों में निलंबन समय के खत्म होने के बाद फिर परीक्षण कराएंगे.’

TRENDING NOW

क्रिस ग्रीन ने अब तक 82 टी-20 मैचों में 65 विकेट चटकाए हैं जबकि 506 रन भी अपने नाम किए हैं.