×

1 ओवर में 43 रन, इंग्लिश बॉलर ने बनाया काउंटी के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड

ओली रॉबिन्सन ने होव में ससेक्स के लिए खेलते हुए लीसेस्टरशर के खिलाफ डिवीजन दो मैच में अपना ओवर पूरा करने के लिए कुल नौ गेंद फेंकी जिन पर 43 रन बने.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 26, 2024 6:51 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के नाम बुधवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रॉबिन्सन ने काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान एक ओवर में 43 रन लुटाए. इसके साथ ही ओली रॉबिन्सन के नाम अब काउंटी चैंपियनशिप के 134 साल के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

दाएं हाथ के रॉबिन्सन ने होव के काउंटी ग्राउंड में डिवीजन टू मैच में लीसेस्टशर के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलते हुए अपना एक ओवर पूरा करने में कुल 9 गेंदें खर्च की जिन पर 43 रन आए. रॉबिन्सन ने 2021 में अपने डेब्यू के बाद से इंग्लैंड के लिए 20 टेस्ट खेले हैं और फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम का हिस्सा हैं.

लुईस किम्बर ने जमकर बटोरे रन

लीसेस्टरशर के लुईस किम्बर ने रॉबिन्सन पर पांच छक्के (तीन नोबॉल पर लगे), तीन चौके और एक रन से 43 रन बनाये. यह लीसेस्टर की दूसरी पारी का 59वां ओवर था तब किम्बर 56 गेंद में 72 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लीसेस्टरशर ने ससेक्स को 446 रन का लक्ष्य दिया.

रॉबिन्सन के इस ओवर के पूरा होने के बाद किम्बर ने 65 गेंद में नाबाद 109 रन बना लिये थे. बेन कॉक्स दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. यह रॉबिन्सन का 13वां ओवर था जिसमें 6, नोबॉल पर 6, 4, 6, 4, नोबॉल पर 6, 4, नोबॉल पर 6 और एक रन बना. इस तरह रॉबिन्सन ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन लुटाने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज एलेक्स ट्यूडर के 38 रन देने के ओवर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 1998 में सरे बनाम लंकाशर मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ट्यूडर के ओवर में 34 रन बनाये थे.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर 1990 में देखने को मिला था. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ-ब्रेक गेंदबाज वर्ट वेंस ने 1989-1990 में वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच शेल ट्रॉफी मैच के दौरान 77 रन लुटाए थे. वेंस, जिन्होंने उस ओवर में 17 नो-बॉल फेंकी, ने न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट और आठ वनडे खेले.

TRENDING NOW