चैपल के सवाल पर क्रिस गेल ने कहा, ''कौन है यह चैपल''
गेल ने कहा उम्र मायने नहीं रखती, शेन वॉटसन ने उम्रदराज होने के बावजूद सीएसके को जिताया आइपीएल
आईपीएल 2018 का खिताब भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपने नाम किया हो, लेकिन इस सीजन में एक टीम ऐसी भी है जिसने टूर्नामेंट के पहले हाफ के दौरान अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने सीजन के पहले छह मैच में से पांच मैच जीतकर सभी को चौका दिया। मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू के दौरान क्रिस गेल ने शुरुआत में ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदे जाने पर कहा कि उम्र मायने नहीं रखती, केवल खिलाड़ी के प्रदर्शन पर ही ध्यान दिया जाना चाहिए।
वॉट्सन भी उम्र दराज होने के बावजूद कर रहा है अच्छा प्रदर्शन
गेल से पूछा गया कि क्या आपको डर लगा कि आपको कोई नहीं खरीदेगा। इसपर उन्होंने कहा, ” कभी भी नहीं। ऐसा होता है। आपको बुरे वक्त के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। सच बताऊं तो मैं ऑक्शन को फॉलो नहीं कर रहा था। वेस्टइंडीज में सुबह मैं उठा और मुझे इसकी जानकारी मिली।” मैने बांग्लादेश में 18 छक्के लगाकर 146 रन की पारी खेली। मुझे नहीं पता कि इसके बावजूद मुझे नजरअंदाज क्यों किया गया। शायद मेरी उम्र के कारण किसी फेंचाइजी ने मुझे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हमें देखना होगा कि शेन वॉटसन की उम्र क्या है। इसके बावजूद भी उसने मौजूदा आईपीएल में दो शतक लगाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट जितवाया। मेरी उम्र 39 साल है और वॉटसन की 36।
कौन हैं इयान चैपल
इस इंटरव्यू के दौरान गेल ने बेबाकी के साथ अपनी राय रखी। गेल से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि आपको क्रिकेट से बैन कर दिया जाना चाहिए। इसपर गेल ने बड़े ही कूल बंदाज में कहा कि ये इयान चैपल कौन हैं। मैं इन्हें नहीं जानता।
बेस्ट बल्लेबाजी और गेंदबाजी टीम का फाइनल मुकाबला
गेल ने कहा कि आईपीएल 2018 फाइनल मुकाबला बेहद शानदार था। एक तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थी, जिसकी गेंदबाजी सबसे बेहतर है, वहीं दूसरी और चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम सबसे अच्छा है। शेन वॉटसन ने शानदार पारी खेली। उनकी एक बारी ने हैदराबाद के हाथ से जीत छीन ली।
सहवाग द्वारा मुझे खरीदकर आईपीएल को बचाने का स्टेटमेंट नहीं था कोई मजाक
गेल बोले कि वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल ऑक्शन में मुझे खरीदा। आईपीएल को स्टार खिलाड़ियों की जरूरत है। मैंने आईपीएल को बहुत कुछ दिया है। मैंने अपनी बल्लेबाजी से ट्राफी जिताई है। मेरा आईपीएल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। मुझे भारत में खेलना अच्छा लगता है। इसके बाद भी मुझे नजरअंदाज किया गया। ऐसे में मेरा स्टेटमेंट पूरी तरह सही है कि मुझे लेकर सहवाग ने टूर्नामेंट को बचा लिया।