This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
On This Day, 30 March: जब PAK को WC सेमीफाइनल में चटाई धूल, Sachin Tendulkar बने जीत के हीरो
क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान कभी भी विश्व कप के दौरान भारत को नहीं हरा सका है. 30 मार्च 2011 का दिन भी ऐसा ही रहा था.
Written by India.com Staff
Last Published on - March 30, 2021 9:03 AM IST

On This Day, 30 March (ICC World Cup 2011, India vs Pakistan, Second semi-final): क्रिकेट जगत में 30 मार्च शायद ही कोई फैन भुला सके. इस दिन वनडे विश्व कप-2011 में वो हाई वाल्टेज मैच खेला गया था, जिसे देखने के लिए फैंस तरसते हैं. जी हां, इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था.
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए. टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. वीरेंद्र सहवाग (38) ने सचिन तेंदुलकर के साथ 5.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 48 रन जुटाए.
Ten years to the day since we witnessed these titans of cricket clash in a @cricketworldcup semi-final.#CWC11Rewind pic.twitter.com/mPwJxotKvx
— ICC (@ICC) March 30, 2021
इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. गंभीर ने 27, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली. इनके अलावा सुरेश रैना ने नाबाद 36 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने 5, जबकि सईद अजमल ने 2 शिकार किए.
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 231 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 43, जबकि मिस्बाह-उल-हक ने 56 रन की पारी खेली. उनके अलावा असद शफीक ने 30 रन टीम के खाते में जोड़े, लेकिन पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई. भारत की ओर से जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह को 2-2 विकेट हाथ लगे.
TRENDING NOW
भारत ने इस निर्णायक मैच को 29 रन से अपने नाम किया और फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर साल 1983 के बाद दूसरी बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया. पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.