This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
World Cup 1983: 40 साल पहले भारत ने जीता था पहला वर्ल्ड कप, अमरनाथ बने थे जीत के हीरो
मोहिंदर अमरनाथ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 25, 2023 9:14 AM IST

ON THIS DAY 40 YEARS AGO: 40 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में उस पल की यादें ताजा है जब भारतीय टीम पहली बार वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. वो 25 जून का दिन था और साल था 1983. इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वो कर दिखाया था जिसकी उम्मीद भी शायद किसी ने नहीं की होगी.
टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन 59 रन के भीतर दोनों ही पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मोहिंदर अमरनाथ ने 80 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली और फिर संदीप पाटिल ने 27 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 183 रनों पर ढेर हो गई. मोहिंदर अमरनाथ ने न केवल बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल किया और 3 विकेट चटकाए जिसकी मदद से वेस्टइंडीज की टीम 140 रन पर ही सिमट गई और भारत वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा.
मोहिंदर अमरनाथ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अमरनाथ के अलावा मदन लाल ने भी 3 विकेट अपनी झोली में डाले और 2 विकेट बलविंदर संधू ने चटकाए.
25th June, 1983 – 40 years since that landmark day when Kapil Paaji and his boys won India the World Cup and it inspired an entire generation of youth to take up Cricket and was an instrumental moment in making Cricket what it is in India. #WorldCup pic.twitter.com/aPcRLAFAMU
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 25, 2023
इस मैच का टर्निंग पाइंट वो कैच रहा जो कपिल देव ने पीछे की और दौड़ते हुए लपका था. ये कैच था विवियन रिचर्ड्स का जिन्हें उस समय दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता था. रिचर्ड्स 57 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे और इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
TRENDING NOW