This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
On This Day: 22 साल पहले Anil Kumbl ने पारी के सभी 10 विकेट निकाल मचा दी थी सनसनी
अनिल कुंबले मौजूदा वक्त में किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच हैं.
Written by India.com Staff
Last Updated on - February 7, 2021 11:25 AM IST

On This Day, In 1999: साल 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) टेस्ट मैच तो सभी को याद होगा. वो मुकाबला जब पाकिस्तान को भारत ने 212 रन से धूल चटाई थी. भारत की जीत के जनक अनिल कुंबले (Anil Kumble) थे, जिन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट निकालकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. जी हां, आज सात फरवरी 2021 को क्रिकेट के इस यागदार दिन को पूरे 22 साल हो गए हैं.
अनिल कुंबले (Anil Kumble, On This Day)भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट निकालने वाले पहले गेंदबाज हैं. उनसे पहले केवल इंग्लैंड के जिम लेक खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ये कारनामा कर चुके हैं.
भारत ने उक्त मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया था. मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए सईद अनवर और शाहिद अफरीदी आए। मेहमान टीम को पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत.
#OnThisDay in 1999, #TeamIndia spin legend @anilkumble1074 became the first Indian bowler and second overall to scalp all the 10 wickets in a Test innings. 👏👏
Watch that fantastic bowling display 🎥👇 pic.twitter.com/OvanaqP4nU
— BCCI (@BCCI) February 7, 2021
101 रन की साझेदारी बनने के बाद अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने पहले अफरीदी को 41 रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई. इसके बाद वो लगातार अंतराल पर विकेट निकालते रहे. 126 रन तक पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
TRENDING NOW
25वें ओवर में पहला विकेट निकालने के बाद ने 61वें ओवर में वसीम अकरम को आउट कर पाकिस्तनी पारी का अंत किया. वो सभी 10 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे. अनिल कुंबले भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं. मौजदा वक्त में वो आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच हैं.