×

On This Day: सचिन ने सबसे पहले बनाए थे 10 हजार वनडे रन, जुड़ा है ये शर्मनाक रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर आज भी वनडे में तेजी से 10 हजार रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 31, 2020 1:37 PM IST

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भले ही क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हों, लेकिन ऐसा करने से पहले वो क्रिकेट के मैदान पर इतने रिकॉर्ड बना चुके हैं जिसे भूला पाना संभव नहीं है. साल 2001 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. वो वर्ल्‍ड क्रिकेट में वनडे में ऐसा करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने थे.

31 मार्च 2001 को सचिन तेंदुलकर ने इंदौर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में यह कीर्तिमान स्‍थापित किया था. उन्‍होंने अपनी 259वीं पारी में  10 हजार रन पूरे किए. विश्‍व क्रिकेट में अबतक केवल 14 ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे में 10 हजार रन बना पाए हैं. हालांकि सबसे तेजी से इस कीर्तिमान तक पहुंचने के मामले में आज भी वो दूसरे स्‍थान पर ही हैं.

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्‍त विश्‍व क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 24 अक्‍टूबर 2018 को विराट ने 205वीं पारी में ही अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए थे.

टी20 विश्‍व कप 2016 में विंडीज ने भारत के जबड़े से छीनी जीत 

TRENDING NOW

31 मार्च को ही क्रिकेट जगत में एक ऐसा इतिहास भी जुड़ा है जिसे कोई भी भारतीय खेल प्रेमी याद नहीं करना चाहेगा. मौका था टी20 विश्‍व कप 2016 का. सेमीफाइनल में भारत की भिड़त वेस्‍टइंडीज से हुई. भारतीय बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन भी ठोक दिए थे. लगा मानो भारत लगातार दूसरी बार टी20 विश्‍व कप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है, लेकन आंद्रे रसेल (Andre Russell) और डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने आखिरी छह ओवरों में 73 रन ठोक कर भारत के जबड़े से जीत छीन ली.