×

11 दिसंबर- सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन लगाया था पहला फर्स्ट क्लास शतक

गुजरात के खिलाफ 11 दिसंबर 1988 में खेली थी नाबाद 100 रनों की पारी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Dec 11, 2017, 01:30 PM (IST)
Edited: Dec 11, 2017, 01:30 PM (IST)

सचिन तेंदुलकर © Getty Images
सचिन तेंदुलकर © Getty Images

11 दिसंबर…ये वो तारीख है जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बल्ले से एक तूफान की शुरुआत हुई थी। वो तूफान जिसने दुनिया के सभी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। वो तूफान जिसके आगे सभी आंकड़े, सभी रिकॉर्ड नतमस्तक हो गए। आज से ठीक 29 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट का सबसे पहला शतक लगाया था। 11 दिसंबर 1988 को गुजरात के खिलाफ खेलते हुए सचिन ने नाबाद 100 रन बनाए थे जो कि उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक था। सचिन ने ये शतकीय पारी महज 15 साल 231 दिन की उम्र में खेली थी।

सचिन ने की गावस्कर की बराबरी
सचिन ने 11 दिसंबर को सिर्फ अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक ही नहीं जमाया था। इसके अलावा उन्होंने इसी तारीख को 16 साल बाद सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी। सचिन ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ 248 रनों की पारी खेली थी। सचिन ने इस पारी के साथ ही गावस्कर के सबसे ज्यादा 34 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-likely-to-play-more-t20is-in-the-next-4-years-668368″][/link-to-post]

TRENDING NOW

सचिन ने अपने करियर में शतकों की बरसात कर सभी रिकॉर्ड ध्वस्त किए। सचिन ने 1988 के बाद अगले 25 सालों में कुल 80 फर्स्ट क्लास शतक हुए। सचिन ने अपने बल्ले से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतकों की बरसात कर दी। सचिन के नाम कुल 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन ने 49 वनडे शतक और 51 टेस्ट शतक जड़े। अपने करियर में सचिन ने दुनिया में सबसे ज्यादा 15921 टेस्ट रन और 18426 वनडे रन बनाए।