IPL 2023: CSK और LSG के लिए आई बुरी खबर, ये धाकड़ गेंदबाज हो सकते हैं पूरे सीजन से बाहर
मुकेश चौधरी के लिए IPL का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था और उन्होंने अपनी टीम के लिए 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे.
IPL 2023 के आगाज की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों की फिटनेस फ्रैंचाइजियों की चिंता को बढ़ा रही है. इस सीजन जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे तो वहीं, श्रेयस अय्यर का खेलना भी मुश्किल लग रहा है. इस बीच 2 गेंदबाजों की फिटनेस ने टीमों को बड़ा झटका दे दिया है. ये गेंदबाज हैं 26 साल के मुकेश चौधरी और 24 साल के मोहसिन खान.
मुकेश ने IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और मोहसिन खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था. हालांकि इस सीजन फिटनेस के कारण दोनों का खेलना मुश्किल लग रहा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, CSK के लिए पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश चौधरी चोटिल हैं और फिलहाल बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
मुकेश चौधरी के लिए IPL का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था और उन्होंने अपनी टीम के लिए 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे. फ्रेंचाइजी के सीईओ ने क्रिकबज से कहा, "हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य हथियारों में से एक थे. अगर वह इस सीजन नहीं खेले तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा."
मुकेश की तरह मोहसिन भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. रिपोर्ट में सामने आया है कि मोहसिन इस समय LSG के साथ ही ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस संदेह के घेरे में है. उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मोहसिन पिछले सीजन में 9 IPL मैचों में 5.97 के बेहद प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लेने में सफल रहे थे. इस शानदार गेंदबाजी के दम लखनऊ सुपर जायंट्स अपने डेब्यू सीजन में प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने में कामयाब रही थी.
COMMENTS