Advertisement

PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने को तैयार हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले दो वर्षों से ज्यादा समय में विदेशी सरजमीं पर एक भी टेस्ट शतक नहीं बना पाए हैं

PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने को तैयार हैं स्टीव स्मिथ
Updated: March 20, 2022 10:08 AM IST | Edited By: India.com Staff

ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके.

स्मिथ पिछले दो वर्षों से ज्यादा समय में विदेशी सरजमीं पर एक भी टेस्ट शतक नहीं बना पाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 78 रन और दूसरे टेस्ट में 72 रन की पारी खेली. दोनों मैच ड्रा रहे थे.

स्मिथ ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब मैं आउट हुआ तो बहुत निराश हो गया था. ’’

सोमवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट की तैयारियों में जुटे इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं अपने करियर में ज्यादा बार 70 रन के स्कोर पर आउट नहीं हुआ हूं और मुझे लगता है कि मुझे बड़े स्कोर बनाने होंगे, विशेषकर उन विकेटों पर. ’’

स्मिथ लेग स्पिनर नौमान अली के खिलाफ वाइल्ड स्वीप करने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट होने से पहले बेजान रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के विकेट पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के लिए तैयार थे.

उन्होंने कराची में चार घंटे और 40 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 556-9 के विशाल स्कोर में 72 रन बनाए थे लेकिन दूसरी स्लिप में तेज गेंदबाज हसन अली की गेंद पर फहीम अशरफ ने उनका कैच लपका.

अब तक बल्लेबाजों के वर्चस्व वाली रही इस सीरीज में, स्मिथ को उम्मीद है कि वो 2019 में मैनचेस्टर में एशेज टेस्ट में 211 रन बनाने के बाद से लाहौर में अपना पहला टेस्ट शतक बना सकते हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement