×

PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट में मिली जीत के बाद खुशी से गदगद हुए शान मसूद, जीत को बताया बहुत खास

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद काफी खुश हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 18, 2024 4:32 PM IST

Shan Masood on Pakistan Victory: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने नोमान अली और साजिद खान की स्पिन जोड़ी की तारीफ की. उन्होंने दूसरे टेस्ट में मिलकर 20 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड को मुल्तान में शुक्रवार को 152 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

मेजबान टीम ने अपने प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए और पिछले हफ्ते सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने वाली पिच का फिर से इस्तेमाल किया. पाकिस्तान ने तीन स्पिन गेंदबाजों- नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद और एक तेज गेंदबाज आमिर जमाल के साथ मैदान में उतारा जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज कामरान गुलाम को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका दिया गया.

साजिद खान और नोमान ने किया कमाल

यह कदम पाकिस्तान के लिए कारगर साबित हुआ क्योंकि साजिद ने 9 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरी ओर, नोमान अली ने दूसरी पारी में (8-46) के आंकड़े सहित 11 विकेट लिए. डेब्यूटेंट कामरान गुलाम ने भी अपनी पहली पारी में शतक बनाया और टीम को पहली पारी में 366 रन तक पहुंचाया.

मैच में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, मसूद ने परिणाम पर संतोष व्यक्त किया. नोमान और साजिद को उनके शानदार स्पैल का श्रेय दिया.

हम अपने प्लान पर खरे उतरे

मैच के बाद कप्तान ने कहा, “हमें खुशी है कि हम अपनी रणनीति पर खरे उतरे, 20 विकेट चटकाए और पहली और दूसरी पारी में कुछ अच्छे स्कोर बनाए. हमारी रणनीति में बदलाव हुआ है. हमने बांग्लादेश के खिलाफ सीमर का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन हम थोड़े से चूक गए. हमने मुल्तान में बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. दो साल पहले सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें स्पिन की थोड़ी मदद मिली थी, इसलिए हमने सोचा कि क्यों न कुछ किया जाए और कुछ ऐसा बनाया जाए.”

TRENDING NOW

यह न केवल पाकिस्तान की 11 मैचों के बाद घरेलू मैदान पर पहली टेस्ट जीत थी, बल्कि टेस्ट कप्तान के रूप में मसूद की भी पहली जीत थी. उन्होंने कहा, “पहली जीत हमेशा खास होती है, यह कुछ कठिन समय के बाद आई है. पिछले हफ्ते बहुत कुछ हुआ था.”