×

PAK v NZ: मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, हफीज और अफरीदी को पछाड़ा

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 14, 2024 5:29 PM IST

हैमिल्टन। मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में महज 1 छक्के के दम पर कीर्तिमान रच दिया. रिजवान पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा 77 छक्के हो गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज के नाम था जिन्होंने 76 छक्के लगाए थे. तीसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी है जिनके नाम 73 T20I छक्के दर्ज हैं. रिजवान ने सिर्फ 7 रन बनाए जिसमें 6 रन उन्होंने एकमात्र छक्के की बदौलत बटोरे. इस तरह वह T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए.

T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

  • मोहम्मद रिजवान- 77
  • मोहम्मद हफीज- 76
  • शाहिद अफरीदी- 73
  • शोएब मलिक- 69
  • बाबर आजम- 57
  • उमर अकमल- 54
  • फखर जमान- 54

दूसरे T20I में मेजबान न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज फिन एलेन के आकर्षक अर्धशतक और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के चार विकेट की मदद से पाकिस्तान को 21 रन से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई. पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 111 रन था. कप्तान केन विलियमसन (26) के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उसके अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और आखिर में उसकी टीम 8 विकेट पर 194 रन की बना पाई.

TRENDING NOW

बाबर आजम ने जड़ा पचासा

एलेन ने 41 गेंद पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. निचले क्रम में मिशेल सेंटनर ने 25 रन का उपयोगी योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रन बनाकर आउट हो गई. उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें बाबर आजम (66) और फखर जमां (50) भी शामिल है जिन्होंने अर्धशतक लगाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. इनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 22 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने ने 33 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा टिम साउदी, बेन सीयर्स और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट हासिल किये.