×

दिल का दौरा पड़ने के चार महीने बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं पाक क्रिकेटर आबिद अली

पिछले साल दिसंबर में कराची में कायदे आजम ट्रॉफी के एक मैच में खेलते हुए सीने में दर्द की शिकायत के बाद आबिद अली को अस्पताल ले जाया गया था और एक दिन बाद उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गयी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 23, 2022 7:00 PM IST

पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) दिल का दौरा पड़ने के चार महीने के बाद मैदान पर नजर आ सकते हैं। अली को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अंतरराष्ट्रीय करियर बहाल करने की मंजूरी मिल गई है.

पिछले साल दिसंबर में कराची में कायदे आजम ट्राफी के एक मैच में खेलते हुए सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था और एक दिन बाद उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गयी थी.

इस 34 साल खिलाड़ी ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मैं वापसी करके पाकिस्तान के लिये फिर से खेलने की संभावना को लेकर सचमुच काफी उत्साहित हूं. डॉक्टर ने मुझे मैदान में जाकर खेलने की मंजूरी दे दी है और मैं सामान्य जीवन जी सकता हूं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ समय तक दवाईयों पर रहूंगा क्योंकि ‘स्टंट’ डाला गया है लेकिन मैं शारीरिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं दौड़ रहा हूं, ‘जॉगिग’ कर रहा हूं, बल्लेबाजी कर रहा हूं, गोताखोरी कर रहा हूं और फिर से सामान्य क्रियायें करना अच्छा लग रहा है.”

TRENDING NOW

अली ने आगे कहा, “पहले दिल की हालत को देखते हुए संशय था कि मैं फिर खेल पाऊंगा या नहीं. लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी.’’