×

आईसीसी ने पाकिस्तान पर लगाया भारी जुर्माना, जीत के बाद भी बांग्लादेश को नुकसान, शाकिब पर भी एक्शन

बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान पर पहली बार टेस्ट में जीत दर्ज की. उसने यह ऐतिहासिक जीत पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैच खेलने के बाद हासिल की.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 26, 2024 8:46 PM IST

रावलपिंडी. पाकिस्तान और बांग्लादेश पर रावलपिंडी में पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए के लिए जुर्माना लगाया गया है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक काटे गए हैं. रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था.

बांग्लादेश ने रविवार को यहां पाकिस्तान पर पहली बार टेस्ट में जीत दर्ज की. उसने यह ऐतिहासिक जीत पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैच खेलने के बाद हासिल की, बांग्लादेश को अभी तक 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि इसमें से सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा.

पाकिस्तान के छह ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए और उस पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. बांग्लादेश के तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन डब्ल्यूटीसी अंक कटे और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

पाकिस्तान के छह और बांग्लादेश के तीन अंक कटे

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, मेजबान पाकिस्तान को छह ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े जबकि मेहमान बांग्लादेश के स्वीकार्य दर से तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन अंक काटे गए. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को दिये गये समय से कम ओवर करने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

इसके अलावा डब्ल्यूटीसी की खेलने की शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम को प्रत्येक ओवर कम होने पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है. इस हार के बाद पाकिस्तान नौ टीमों की डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर है.

शाकिब अल हसन पर भी लगा जुर्माना

इसके अलावा बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया।

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट भी शुक्रवार से रावलपिंडी में ही शुरू होगा।