×

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, दो साल बाद ऑलराउंडर की वापसी

एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से होना है. पाकिस्तान की टीम ओपनिंग मैच में नेपाल से भिड़ेगी. यह मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 9, 2023 6:50 PM IST

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसके अलावा पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाएगा.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है, जिसमें सऊद शकील ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है, जो श्रीलंका में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त, दूसरा मैच 24 अगस्त और तीसरा मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा.

दो साल बाद इस खिलाड़ी को टीम में जगह

दो साल बाद ऑलराउंडर फहीम अशरफ को एशिया कप के लिए वनडे टीम में जगह मिली है. फहीम अशरफ ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. वहीं शान मसूद को टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम:

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

TRENDING NOW

30 अगस्त से एशिया कप की होगी शुरुआत

एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से होना है. पाकिस्तान की टीम ओपनिंग मैच में नेपाल से भिड़ेगी. यह मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीम दो सितंबर को आमने-सामने होगी. श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है.