This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की 1 साल बाद टीम में वापसी
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 17, 2023 11:38 AM IST

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी शामिल किया गया है.
शाहीन टेस्ट विकेटों के शतक से एक विकेट दूर है. 3 दिसंबर 2018 को बाएं हाथ के गेंदबाज के डेब्यू के बाद से पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज ने उससे अधिक विकेट नहीं लिए हैं. 23 वर्षीय शाहीन का औसत 24.86 है और उसकी इकॉनमी 3.04 है.
शाहीन लंबे समय से चोटिल चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. चोट से उबरने में शाहीन को लंबा समय लगा जिसके चलते युवा तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए 1 साल का लंबा वक्त लग गया. अफरीदी फिलहाल इंग्लैंड की T20 ब्लॉस्ट लीग में नॉटिंघम टीम का हिस्सा है और अब तक 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
श्रीलंका की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम को डिजाइन किया गया है. टीम में चार स्पिनर, चार तेज गेंदबाज, 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और दो कीपर-बल्लेबाज हैं.
इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोर्ने मोर्केल को पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की है. PCB ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज से छह महीने के लिए करार किया है.
? 16-strong squad for our first assignment of the 2023-25 ICC World Test Championship ?
Read more ➡️ https://t.co/IwunZOcj6i#SLvPAK pic.twitter.com/Pj1YWUmWxg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 17, 2023
पाकिस्तान टीम 9 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले एक शिविर के लिए 3 जुलाई को कराची में इकट्ठा होगी. दौरे के कार्यक्रम की घोषणा श्रीलंका क्रिकेट द्वारा उचित समय पर की जाएगी. पाकिस्तान और श्रीलंका ने आखिरी बार जुलाई 2022 में टेस्ट सीरीज खेली थी जो 1-1 से ड्रॉ रही थी.
TRENDING NOW
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (vc & wk), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (wk), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद